महज 56 सत्रों में इन स्मॉलकैप शेयरों ने लगाई 300% तक की छलांग

महज 56 सत्रों में इन स्मॉलकैप शेयरों ने लगाई 300% तक की छलांग यह साल शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा है. 29 अगस्त से 22 नवंबर के दौरान दलाल पथ पर अफरा-तफरी मची रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए यह दौर बदतर रहा. बावजूद इसके चुनिंदा स्मॉलकैप शेयरों ने 300 फीसदी तक रिटर्न दिया है. रुपये की कमजोरी, एनबीएफसी से जुड़ा लिक्विडिटी संकट और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर बाजार पर पड़ा. 29 अगस्त को 38,989 के स्तर पर पहुंचने वाला बीएसई सेंसेक्स अब 35,000 के स्तर के ईर्द-गिर्द घूम रहा है. ऐस इक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, करीब 9 कंपनियों ने महज 56 सत्रों में निवेशकों की दौलत को कम से कम दो गुना कर दिया है. इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,000 करोड़ रुपये से कम है. इनके शेयरों की कीमत 10 रुपये से अधिक है. सीफूड प्रोसेसिंग कंपनी कोस्टल कॉर्पोरेशन ने 29 अगस्त से 22 नवंबर के बीच 305 फीसदी की छलांग लगाई. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 200 फीसदी से अधिक बढ़कर 15.23 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5.05 करोड़ रुपये था. दलाल ...