निफ्टी 10600 के करीब, सेंसेक्स 40 अंक कमजोर

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 10,600 के पास है जबकि सेंसेक्स में 40 अंकों की गिरावट नजर आ रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी लुढ़का है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 34,579 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक गिरकर 10,601 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, मेटल, रियल्टी और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 24,965 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सिप्ला, गेल, एनटीपीसी, जी एंटरटेनमेंट, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स और ओएनजीसी 1.5-0.7 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, विप्रो, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, यूपीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और यस बैंक 3.1-0.6 फीसदी तक उछले हैं।

मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, मैक्स फाइनेंशियल, एबीबी इंडिया और रिलायंस इंफ्रा 1.4-0.9 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ब्लू डार्ट, एम्फैसिस, मुथूट फाइनेंस, जिलेट इंडिया और गोदरेज इंडस्ट्रीज 2.75-1.25 फीसदी तक चढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में डीसीएम श्रीराम, भूषण स्टील, वक्रांगी, मेटालिस्ट फोर्जिंग्स और एमबीएल इंफ्रा 9.5-4.8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सीएमआई, पायोनियर डिस्टिलिरीज, ओरिएंटल वीनियर, सिंजिन इंटरनेशनल और जीआईसी हाउसिंग 8.8-5.25 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Top intraday trading ideas for afternoon trade for Monday 31 December 2018

WELCOME TO SMART MONEY FINANCIAL SERVICES

बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 300 अंक टूटा