निफ्टी 10680 के करीब, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत

घरेलू बाजारों ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी 10,690.25 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स 34,638.42 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है।

पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 25,740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 107 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 34,611 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,685 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, आईओसी, हिंडाल्को, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी और विप्रो 1.9-0.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टीसीएस, आयशर मोटर्स, यूपीएल, भारती एयरटेल और यस बैंक 1-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में सन टीवी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, भारत फोर्ज, एम्फैसिस और टोरेंट पावर 2.1-1.2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आईडीएफसी बैंक, टीवीएस मोटर, यूनाइटेड ब्रुअरीज और रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.7-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में केईआई इंडस्ट्रीज, उत्तम गाल्वा, मोरपीन लैब, सतलज टेक्सटाइल और एम्टेक ऑटो 12.2-5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में क्यूपिड, डिश टीवी, ओरिएंट पेपर, केलटन टेक और फिनीयोटेक्स केम 6.8-2.8 फीसदी तक टूटे हैं।

Click Here For Free Trial :-

Comments

Popular posts from this blog

Top intraday trading ideas for afternoon trade for Monday 31 December 2018

F&O: Put writing at all immediate strikes shows Nifty may hold up

WELCOME TO SMART MONEY FINANCIAL SERVICES