नए साल के पहले दिन सेंसेक्स सपाट, निफ्टी 10,500 के ऊपर, एसबीआई 0.90% बढ़ा
साल 2018 के पहले कारोबारी दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। नए साल के पहले दिन ग्लोबल मार्केट बंद है। किसी पॉजिटिव संकेतों के अभाव में घरेलू बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी नजर आर रही है। हैवीवेट शेयरों आईटीसी, एसबीआई, मारुति में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 24 अंक बढ़कर 34,075 अंक पर और निफ्टी 10,531 अंक पर कारोबार कर रहा है।
ऑयल इंडिया ने खोजे हाइड्रोकार्बन के दो भंडार, शेयर बढ़े :-
ऑयल इंडिया ने अपर असम बेसिन में हाइड्रोकार्बन के दो भंडार खोजे हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, साउथ चंद्रमरी-5 और हुकानगुड़ी-2 से ऑयल इंडिया की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। इस खबर से सोमवार के कारोबार में ऑयल इंडिया के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 1.27 फीसदी बढ़कर 376.95 के हाई पर पहुंच गया।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी :-
- लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में यूनिटेक, वाटरबेस, जय कॉर्प, डीबी रियल्टी, इंफीबिम, एफसीएल, आऱआईआईएल 12.14-7.73 फीसदी तक बढ़े।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में रिलायंस पावर, वर्लपूल, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, नेरोलैक पेंट्स, एंडुरेंस, बैंक ऑफ इंडिया, अशोक लीलैंड, बर्जर पेंट्स, अजंता पेंट्स, सेल, कमिसंस इंडिया 5.17-1.28 फीसदी तक चढ़े।
यह भी पढ़ें- 2018: स्टॉक मार्केट 10% तक दिखा सकता है तेजी, ऑटो-NBFC समेत इन सेक्टर में बनेंगे मौके
रियल्टी-फार्मा इंडेक्स बढ़े, आईटी-मेटल लुढ़के :-
- कारोबार में बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में बढ़त दिख रही है। सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.89 फीसदी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.06 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी एफएमसीजी 0.19 फीसदी, निफ्टी मीडिया 0.49 फीसदी बढ़े हैं।
- हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.42 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.11 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
रुपए की मजबूत शुरुआत :-
- साल के पहले कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 63.85 के स्तर पर खुला।
- शुक्रवार को रुपए में शानदार तेजी देखने को मिली और ये 3 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 63.87 के स्तर पर बंद हुआ था।
Click Here For Free Trial :-
ऑयल इंडिया ने खोजे हाइड्रोकार्बन के दो भंडार, शेयर बढ़े :-
ऑयल इंडिया ने अपर असम बेसिन में हाइड्रोकार्बन के दो भंडार खोजे हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, साउथ चंद्रमरी-5 और हुकानगुड़ी-2 से ऑयल इंडिया की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। इस खबर से सोमवार के कारोबार में ऑयल इंडिया के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 1.27 फीसदी बढ़कर 376.95 के हाई पर पहुंच गया।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी :-
- लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में यूनिटेक, वाटरबेस, जय कॉर्प, डीबी रियल्टी, इंफीबिम, एफसीएल, आऱआईआईएल 12.14-7.73 फीसदी तक बढ़े।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में रिलायंस पावर, वर्लपूल, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, नेरोलैक पेंट्स, एंडुरेंस, बैंक ऑफ इंडिया, अशोक लीलैंड, बर्जर पेंट्स, अजंता पेंट्स, सेल, कमिसंस इंडिया 5.17-1.28 फीसदी तक चढ़े।
यह भी पढ़ें- 2018: स्टॉक मार्केट 10% तक दिखा सकता है तेजी, ऑटो-NBFC समेत इन सेक्टर में बनेंगे मौके
रियल्टी-फार्मा इंडेक्स बढ़े, आईटी-मेटल लुढ़के :-
- कारोबार में बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में बढ़त दिख रही है। सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.89 फीसदी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.06 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी एफएमसीजी 0.19 फीसदी, निफ्टी मीडिया 0.49 फीसदी बढ़े हैं।
- हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.42 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.11 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
रुपए की मजबूत शुरुआत :-
- साल के पहले कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 63.85 के स्तर पर खुला।
- शुक्रवार को रुपए में शानदार तेजी देखने को मिली और ये 3 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 63.87 के स्तर पर बंद हुआ था।
Click Here For Free Trial :-
Comments
Post a Comment