एशियाई बाजार मिलेजुले, एसजीएक्स निफ्टी सपाट

एशियाई बाजार आज मिले जुले दिख रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर रहा है वहीं निक्केई 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में दिख रहा है जबकि ताइवान का बाजार और शांघाई कम्पोजिट लाल निशान में दिख रहे हैं।

आज के कारोबार में जापान का निक्केई 0.3 फीसदी मजबूती के साथ 20215 के स्तर के करीब दिख रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 3220 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 25915 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं ताइवान का बाजार 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 10505 अंक के आसपास दिख रहा है जबकि कोस्पी 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 2390 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। वहीं शांघाई कम्पोजिट 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3180 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 9618 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Top intraday trading ideas for afternoon trade for Monday 31 December 2018

F&O: Put writing at all immediate strikes shows Nifty may hold up

WELCOME TO SMART MONEY FINANCIAL SERVICES