खबरों वाले शेयर, इन पर रहे पैनी नजर
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
ड्रेजिंग कॉर्प
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को बेचने का प्रस्ताव है। इसके लिए विनिवेश विभाग ने कैबिनेट ड्राफ्ट नोट जारी किया है जिसमें सरकार की 73.46 फीसदी हिस्सेदारी एक साथ बेचने का प्रस्ताव है। बता दें कि नीति आयोग ने दो किस्तों में हिस्सेदारी बेचने की सिफारिश की थी। सचिवों के समूह ने दो किस्तों की बजाय एक साथ पूरी हिस्सेदारी बेचने की सिफारिश की है।
एससीआई/मर्केटर/जीई शिपिंग/श्रेयस शिपिंग/सीमैक
शिपिंग इंडस्ट्री पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी किया गया है। शिपिंग पर जीएसटी घटने से ऑयल कंपनियों को भी फायदा होगा।
कामथ होटल/ वाइसरॉय होटल
2,500-7,500 रुपये के होटल रूम पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा वहीं 7,500 रुपये से महंगे होटल रूम पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
आरबीआई ने प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन शुरू किया है। बढ़ते एनपीए की वजह से आरबीआई ने ये कदम उठाया है। बैंक के नए ब्रांच खोलने पर रोक लगा दी गई है।
डॉ रेड्डीज
कंपनी के श्रीकाकुलम प्लांट के लिए यूएसएफडीए को 1 आपत्ति मिली है। कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया गया है।
ड्रेजिंग कॉर्प
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को बेचने का प्रस्ताव है। इसके लिए विनिवेश विभाग ने कैबिनेट ड्राफ्ट नोट जारी किया है जिसमें सरकार की 73.46 फीसदी हिस्सेदारी एक साथ बेचने का प्रस्ताव है। बता दें कि नीति आयोग ने दो किस्तों में हिस्सेदारी बेचने की सिफारिश की थी। सचिवों के समूह ने दो किस्तों की बजाय एक साथ पूरी हिस्सेदारी बेचने की सिफारिश की है।
एससीआई/मर्केटर/जीई शिपिंग/श्रेयस शिपिंग/सीमैक
शिपिंग इंडस्ट्री पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी किया गया है। शिपिंग पर जीएसटी घटने से ऑयल कंपनियों को भी फायदा होगा।
कामथ होटल/ वाइसरॉय होटल
2,500-7,500 रुपये के होटल रूम पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा वहीं 7,500 रुपये से महंगे होटल रूम पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
आरबीआई ने प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन शुरू किया है। बढ़ते एनपीए की वजह से आरबीआई ने ये कदम उठाया है। बैंक के नए ब्रांच खोलने पर रोक लगा दी गई है।
डॉ रेड्डीज
कंपनी के श्रीकाकुलम प्लांट के लिए यूएसएफडीए को 1 आपत्ति मिली है। कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया गया है।

Comments
Post a Comment