निफ्टी गिरकर 9637 पर बंद, सेंसेक्स 119 अंक लुढ़का
नए रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद आज घरेलू बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी ने पहली बार रिकॉर्ड 9700 का स्तर पार किया, तो सेंसेक्स भी रिकॉर्ड 31400 के पार जाने में कामयाब हुआ। निफ्टी ने 9709.3 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया, तो सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 31430.32 का ऊपरी स्तर छूआ। अंत में निफ्टी 9650 के नीचे बंद हुआ है, तो सेंसेक्स भी 31200 के नीचे आ गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 92 अंक यानि करीब 0.6 फीसदी गिरकर 14732.4 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 99.4 अंक यानि करीब 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 15310 के स्तर पर बंद हुआ है।
ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.4 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 23,416.3 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 119 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 31,190.6 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 9,637 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स डीवीआर, ओएनजीसी, आईटीसी और एलएंडटी 3.6-1.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, डॉ रेड्डीज और अदानी पोर्ट्स 3.6-0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, टाइटन, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एमएंडएम फाइनेंशियल और जिंदल स्टील 4.9-3 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ब्लिस जीवीएस, हबटाउन, टीबीजेड, ग्लोबस स्पिरिट्स और अजमेरा रियल्टी 20-5.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।
हालांकि मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, पेट्रोनेट एलएनजी, हैवेल्स, अपोलो हॉस्पिटल और एम्फैसिस 3.25-2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंफो एज, पैनिसिया बायोटेक, एमबीएल इंफ्रा, विसाका इंडस्ट्रीज और नितिन स्पिनर्स 11.7-6.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

Comments
Post a Comment