हफ्ते की शुरुआत, कौन से शेयर रहेंगे फोकस में

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

यूको बैंक
यूको बैंक के बढ़ते एनपीए को लेकर आरबीआई ने कार्रवाई शुरू की है। हालांकि यूको बैंक के मुताबिक आरबीआई की कार्रवाई से परफॉर्मेंस पर असर नहीं होगा।

एचयूएल / आईटीसी / टीवीएस मोटर्स / एफएसीटी / आरसीएफ
मॉनसून ने 6 दिन पहले ही अंडमान में दस्तक दे दी है। समय से पहले मॉनसून बाजार और इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव संकेत है।

टीटीके हेल्थकेयर / टीटीके प्रेस्टीज
टीटीके ग्रुप का सिग्ना से हेल्थ इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर टूटने के कगार पर है। सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस के लिए नया ज्वाइंट वेंचर कर सकती है।

पीरामल एंटरप्राइजेज
पीरामल एंटरप्राइजेज ने लोढा डेवलपर्स को 1800 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। पीरामल एंटरप्राइजेज के लोढा डेवलपर्स को फाइनेंसिंग से रियल एस्टेट सेक्टर में रिवाइवल के संकेत मिल रहे हैं।

बोरोसिल ग्लास
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बोरोसिल ग्लास को 8.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बोरोसिल ग्लास को 6.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बोरोसिल ग्लास की आय 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 75.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।


Comments

Popular posts from this blog

Top intraday trading ideas for afternoon trade for Monday 31 December 2018

WELCOME TO SMART MONEY FINANCIAL SERVICES

F&O: Put writing at all immediate strikes shows Nifty may hold up