ऑल टाइम हाई पर मार्केट, मौजूदा दौर में निवेशकों के लिए 5 बेस्ट स्ट्रैटजी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिकॉर्ड हाई पर होने की वजह से मार्केट में ठहराव देखने को मिल सकता है। आगे प्रॉफिट बुकिंग की वजह से करेक्शन भी आने के चांस हैं। फिर भी डोमेस्टिक लेवल पर संकेत मजबूत हैं। लिक्विडिटी के बाद अब फंडामेंटल में भी इंप्रूवमेंट है। मॉनसून बेहतर रहने के संकेत हैं, जीएसटी लागू होना है। सरकारी रिफॉर्म्स के असर आ रहे हैं। अगले 2 महीनों में निफ्टी 9500 से 9600 का लेवल देख सकता है। हालांकि प्रॉफिट बुकिंग या बीच में कोई निगेटिव ग्लोबल ट्रिगर गिरावट का कारण बन सकता है। लेकिन यह गिरावट 200 अंकों से ज्यादा नहीं होगी और यह नए निवेश का मौका होगा।
निवेश कर चुके इन्वेस्टर्स क्या करें
कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति के मुताबिक मार्केट में पॉजिटिव संकेतों का असर देखने को मिल चुका है। वहीं मा र्केट भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। ऐसे में स्टॉक मार्केट में ठहराव देखने को मिल सकता है। प्रॉफिट बुकिंग और करेक्शन भी देखने को मिलेगी। ऐसे निवेशक जो मार्केट में बने हुए हैं और प्रॉफिट में है, उनको सलाह है कि वे 50 फीसदी प्रॉफिट बुक कर लें।
एंट्री करने वालों के लिए ये है सलाह
अर्निंग वाले शेयर चुनें:एंजेल ब्रोकिंग के सीनियर एनालिस्ट अमरजीत मौर्या का कहना है कि एंट्री करने वाले निवेशकों को मार्केट की तेजी का फायदा उठाना चाहिए। जिन कंपनियों में अर्निंग आ रही है और जिनमें ग्रोथ है, उनपर करेक्शन का ज्यादा असर होने वाला नहीं है। ऐसे कुछ अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।
करेक्शन पर निवेश बढ़ाएं: वहीं, एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम का कहना है कि नए इन्वेस्टर्स को निवेश से नहीं डरना चाहिए। मार्केट आगे 2 महीनों में 10 फीसदी तक बढ़ सकता है, ऐसे में इसका फायदा नए भी उठा सकते हैं। हालांकि उन्हें करेक्शन पर निवेश बढ़ाना चाहिए।10 फीसदी रकम लगाएं: सुब्रमण्यम पशुपति के अनुसार नए निवेशकों को अभी छोटी रकम के साथ एंट्री करनी चाहिए और करेक्शन पर निवेश बढ़ाना चाहिए। शुरू में 10 फीसदी रकम ही निवेश करें।
प्रॉफिट बुकिंग कर चुके निवेशक क्या करें
मुस्तफा नदीम का कहना है कि जो इन्वेस्टर्स मार्केट की तेजी में प्रॉफिट बुक कर चुके हैं, उन्हें करेक्शन आने पर फिर निवेश करना चाहिए। ऐसे स्टॉक्स चुनें जो फंडामेंटली या टेक्निकली मजबूत हों। उनका कहना है कि मौजूदा लेवल से मार्केट अभी और हाई पर जाने की उम्मीद है। ऐसे में इन्हें नए सिरे से रिटर्न पाने का मौका होगा।
Contact No- +91-7987573460
Mail id - info@smartmoneyfs.com
Address - House no. 9, IInd Floor Diamond Colony New Palasia
Indore-452001
Website Link - https://www.smartmoneyfs.com/
Comments
Post a Comment