अरबपति इन 5 वजहों से स्टॉक्स में लगाते हैं पैसा, आप भी उठा सकते हैं फायदा

स्टॉक मार्केट को लेकर आम निवेशकों के बीच जितना आकर्षण है, उससे कहीं ज्यादा डर भी मौजूद रहते हैं। इसी अनिश्चितता के चलते आम लोग मार्केट से फायदा उठाने में पीछे, लेकिन घाटा उठाने में सबसे आगे रहते हैं। वहीं दिग्गज इनवेस्टर और अरबपतियों के लिए मार्केट इनवेस्टमेंट का सबसे अहम हिस्सा है।

Smart Money Financial Servicesकुछ खास वजहों से वो मार्केट में बने रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा निवेश उठाने की कोशिश करते हैं। जानिए ऐसी क्या वजह हैं, जिनके चलते अरबपति मार्केट में गंभीरता के साथ निवेश करते हैं और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न उठाने की कोशिश करते हैं।

अरबपतियों की स्टॉक मार्केट को लेकर क्या रहती है अप्रोच
-    अगर मार्केट गुरु वॉरेन बफे और राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशकों की रणनीतियों पर नजर डालें तो पता चलता है कि बड़े निवेशक स्टॉक में उतार-चढ़ाव और मार्केट के स्तर से ज्यादा कंपनियों के अपने प्रदर्शन पर ध्यान रखते हैं।
-    बड़े निवेशक स्टॉक्स के जरिए मिलने वाले दूसरे फायदों पर भी गंभीरता से ध्यान देते हैं। वहीं आम निवेशक सिर्फ कीमत में उतार-चढ़ाव पर ही ध्यान देते हैं।
-    मार्केट में लक्ष्य पाने के लिए कोई समय सीमा संभव नहीं है इसलिए बड़े निवेशक निवेश को समय में बांधना पसंद नहीं करते। वे उसी रकम को निवेश करते हैं जिसे लंबी अवधि तक छोड़ा जाए।
- बड़े निवेशक मार्केट के जोखिम को समझते हैं, इसलिए सिर्फ मुख्य इंडेक्स में तेजी के आधार पर ही निवेश का कोई फैसला नहीं करते। वहीं सही कंपनी में तब भी बने रहते हैं जब पूरे मार्केट में गिरावट बनी हो।
Contact No- +91-7987573460
Mail id - info@smartmoneyfs.com
Address - House no. 9, IInd Floor Diamond Colony New Palasia Indore-452001
Website Link -   https://www.smartmoneyfs.com/

Comments

Popular posts from this blog

Top intraday trading ideas for afternoon trade for Monday 31 December 2018

WELCOME TO SMART MONEY FINANCIAL SERVICES

F&O: Put writing at all immediate strikes shows Nifty may hold up