रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार; सेंसेक्स 30300 और निफ्टी 9450 से ऊपर...
अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। बैंकिंग, ऑटो, मेटल, आईटी, ऑयल और गैस कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से मार्केट नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सभी सेक्टरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल, सेंसेक्स 83 अंक की मजबूती के साथ 30,332 अंक पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 9438 के स्तर पर है।
इन वजहों से मार्केट में आई तेजी...
- भारतीय मौसम विभाग द्वारा नॉर्मल मानसून रहने के अनुमान से एग्रीकल्चर प्रोडक्शन में बढ़ोतरी और इकोनॉमी ग्रोथ में तेजी आने की संभावना से इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट्स मजबूत हुआ है।
- बाजार में एफआईआई के साथ घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार निवेश बढ़ा रहे हैं।
- एशियाई बाजारों में मिले मजबूत संकेतों से मार्केट को बूस्ट मिला है।
- 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 62 अंक की बढ़त के साथ 30310 अंक पर और निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 9449 के स्तर पर खुला।
- चौतरफा खरीददारी के चलते कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 30346 के स्तर पर पहुंच गया।
- वहीं, निफ्टी भी 9450 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में उछाल
- लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई मिडैकप इंडेक्स में 0.44 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी की तेजी आई है।
- वहीं निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.37 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी नए शिखर पर पहुंचा
- बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीददारी के चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स नए शिखर पर पहुंच गया है।
- फिलहाल निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 22916 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- कारोबार के दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स रिकॉर्ड 22932 के हाई पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी का यह अबतक का उच्चतम स्तर है।
निफ्टी50 पर 40 स्टॉक्स में तेजी
- कारोबार के दौरान निफ्टी50 में शामिल 40 स्टॉक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
- 11 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
हिंडाल्को टॉप गेनर
- मेटल शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त हिंडाल्को में देखने को मिल रही है। स्टॉक में 4.20 फीसदी की मजबूती आई है।
- इसके अलावा, जिल, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, एमएंडएम, आईटीसी के शेयरों में 3.32 से 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- वहीं सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल के शेयरों में हुई है। स्टॉक 1.86 फीसदी टूटा है। इसके अलावा एचयूएल, अंबुजा सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एनटीपी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
रुपए की मजबूत शुरुआत
- हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 64.49 के स्तर पर खुला।
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
- अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 33 अंक गिरकर 20943 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, नैस्डैक 9 अंक बढ़कर 6129 अंक पर बंद हुआ। उधर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2400 अंक पर बंद हुआ।
Mail id - info@smartmoneyfs.com
Address - House no. 9, IInd Floor Diamond Colony New Palasia
Indore-452001
Website Link -
https://www.smartmoneyfs.com
Comments
Post a Comment