सेंसेक्स, निफ्टी ऑलटाइम हाई पर, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी, निफ्टी 9400 के करीब..
एशियाई बाजारों से मिलें मजबूत संकेतों और मौसम विभाग द्वारा इस साल देश में सामान्य मानसून रहने के अनुमान की खबर ने बाजार में दम भरा है। कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर डुरेबल्स, पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीददारी की वजह से निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई 9390 अंक पर पहुंच गया है। वहीं सेंसेक्स ने भी ऑलटाइम हाई 30197 के स्तर को छुआ है। फिलहाल, सेंसेक्स 247 अंक चढ़कर 30180 अंक पर और निफ्टी 64 अंक ऊपर 9381 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी50 में शामिल 41 स्टॉक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी अबतक के ऊपरी स्तर पर
चौतरफा खरीददारी की वजह से निफ्टी ऑलटाइम हाई 9390 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी फिलहाल अबतक के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हैवीवेट शेयरों में खरीददारी ने भरा दम
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईटी और एचडीएफ शेयरों में तेजी ने बाजार में दम भरा जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं।
आईटी को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी
आज के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है जिसके चलते निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में आईटी शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीददारी बनी हुई है।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.92 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 081 फीसदी की तेजी आई है। वहीं निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.71 फीसदी मजबूत हुआ है।
आज करंसी बाजार बंद
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर करंसी बाजार आज बंद है। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूट कर 64.63 के स्तर पर बंद हुआ था। 18 अप्रैल के बाद रुपया सबसे कमजोर स्तर पर बंद हुआ है।
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 36 अंक गिरकर 20976 अंक पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2 अंक घटकर 2397 पर और नैस्डेक 18 अंक की मजबूती के साथ 6121 अंक पर बंद हुआ।
Contact No- +91-7987573460
Mail id - info@smartmoneyfs.com
Address - House no. 9, IInd Floor Diamond Colony New Palasia
Indore-452001
Website Link - https://www.smartmoneyfs.com/
Comments
Post a Comment